जिन्दगी का सफर सुहाना हो. इसके लिए सावधान रहना जरूरी है. रोजमर्रा की आपाधापी में कुछ देर बैठकर सोचना समझना भी जरूरी है, कि आपके आसपास क्या हो रहा है, और जो कुछ हो रहा है उससे हमारी जिन्दगी, हमारा परिवार कैसे प्रभावित हो सकता है. इसलिए हॉर्न बजाकर बाखबर करने वाली खबर जरूरी होती है. ऐसी ही खबर आई है कोटा से, जहां इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेस टेस्ट की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों का विशाल कारोबार है. सोच तो अब ये हो गई है कि कोटा के बगैर इंजीनियर बनना मुमकिन नहीं है. अनगिनत कोचिंग और बेशुमार छात्र, इसीलिए अब इसे कोटा फैक्ट्री कहा जाता है.लेकिन इसी कोटा से एक बार फिर छात्रों की खुदकुशी की खबर आई है.
May the journey of life be pleasant. For this it is necessary to be careful. It is also necessary to sit and think for some time in the everyday chaos, to understand what is happening around you, and how our life, our family can be affected by what is happening. That's why it is necessary to inform by honking the horn. Similar news has come from Kota, where there is a huge business of coaching institutes preparing for engineering and medical entrance tests. The thinking has now become that it is not possible to become an engineer without quota. Countless coaching and uncountable students, that's why now it is called Kota factory. But once again the news of suicide of students has come from this quota.