DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने यात्रियों को अब एक नई हाईटेक सुविधा देने जा रही है, जिसमें यात्री सफर के दौरान ही शॉपिंग कर सकेंगे. DMRC अगले महीने यानी जुलाई में एक वर्चुअल शॉपिंग एंड रीचार्ज ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. इस ऐप को मोमेंटम 2.0 नाम दिया गया है, जिस पर यात्री अपनी जरूरत की तमाम तरह की चीजें ऑर्डर कर सकेंगे. इसके साथ ही ऐप पर मेट्रो स्मार्ट कार्ड और फास्टैग को रीचार्ज करने की सुविधा मिलेगी, और इंश्योरेंस, बिजली, गैस के बिल का भी पेमेंट कर पाएंगे. ऐप पर शॉपिंग करने के बाद यात्रियों को उनके ऑर्डर का सामान उस स्टेशन पर डिलीवर हो जाएगा, जहां वो उतरने वाले हैं. इस ऐप का बड़ा फायदा ये होगा कि यात्रियों को शॉपिंग के लिए अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं होगी. वे दिल्ली मेट्रो में कहीं भी आते-जाते जरूरी सामान की खरीदारी कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो की इस ऐप से यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध तमाम सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी. मेट्रो स्टेशन पर दुकानों, आउटलेट्स, कियोस्क और एटीएम के बारे में भी जानकारी इस ऐप के जरिए मिल सकेगी.