हरिद्वार की योग साधिका और फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. प्रिया आहूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक रील से धमाल मचाया है. इस रील में वह दो डंबल पर संतुलन बनाते हुए चाय या कॉफी पीती नजर आ रही हैं. यह वीडियो शारीरिक संतुलन और कठिन अभ्यास का उदाहरण है. डॉ. प्रिया आहूजा ने अष्टवक्रासन योग मुद्रा में 3 मिनट 29 सेकंड तक रुककर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने 14 जून 2022 को बनाया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2 मिनट 6 सेकंड का था. उन्होंने 20 जून को इसी आसन को 4 मिनट 26 सेकंड तक कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया. डॉ. प्रिया आहूजा महिला सशक्तिकरण का दूसरा नाम बन चुकी हैं. उनका कहना है, 'योग से सब कुछ संभव है' उन्होंने यह उपलब्धि अपने ससुर को समर्पित की है, जिनका मानना था कि जिस भी क्षेत्र में काम करो, उसमें इतना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो कि पूरी दुनिया तुम्हें जाने. दो बच्चों की मां होने के बावजूद उन्होंने 7 साल की तैयारी के बाद यह रिकॉर्ड हासिल किया.