डीआरडीओ ने स्वदेशी तकनीक से बने स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का मध्य प्रदेश के श्योपुर में सफल परीक्षण किया है. यह हीलियम-चालित एयरशिप आसमान में 17 किलोमीटर ऊपर रहकर 24/7 सीमा की निगरानी कर सकता है. आसमान में तैनात भारत की उस नजर की जिसकी दुश्मन को खबर तक नहीं लगेंगी. इस तकनीक से भारत अमेरिका, रूस और चीन जैसे चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है.