रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 28 और 29 जुलाई को सतह से सतह पर मार करने वाली शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' के लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए हैं. इसकी मारक क्षमता 150 से 500 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम तक के पारंपरिक और परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. यह सैन्य संघर्ष या युद्ध की स्थिति में कमांड सेंटर, लॉजिस्टिक हब और एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर सटीक हमला कर सकती है. एक विशेषज्ञ के अनुसार, "यह मिसाइल 500 किलोमीटर की रेंज में बनाई गई है. इसमें सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर है और इसकी स्पीड छह मैक है, यानी ध्वनि से छह गुना अधिक. यह 1000 किलो का वॉरहेड ले जा सकती है और इसकी सटीकता 10 मीटर तक है."