दिल्ली के भारत मंडपम में दो दिवसीय ड्रोन एक्सपो की शुरुआत हुई है. इस एक्सपो में विभिन्न खासियत वाले ड्रोन प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जो सैनिकों के साथ-साथ किसानों के काम भी आसान बनाएंगे. भारतीय सेना अब हथियार और ड्रोन यूएवी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर नहीं है, क्योंकि नया भारत आत्मनिर्भर भारत है और सेना के लिए सब कुछ 'मेक इन इंडिया' उत्पाद हो चुका है. एक कंपनी के जीएम ने बताया, 'हमारी फसिलटीज़ नॉएडा के अंदर है और हम लोग इसको ऑलमोस्ट 70-80% कर चूके हैं. कंप्लीट्ली इंडिया में हम बना रहे हैं' इस स्वदेशी यूएवी का फ्लाइट टाइम 10 घंटे है और यह 5 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है. यह 5 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है और निगरानी तथा बचाव अभियानों में उपयोगी है.