विवादों में घिरे यू-ट्यूबर एल्विश यादव(YouTuber Elvish Yadav) और गायक फाजिलपुरिया(Singer Fazilpuria) के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल यूपी(UP) और हरियाणा(Haryana) में दोनों की प्रॉपर्टी अटैच कर ली गई. एल्विश और फाजिलपुरिया सांपों के जहर की खरीद फरोख़्त के मामले में घिरे हुए हैं.