भारतीय नौसेना को नया हवाई योद्धा मिलने जा रहा है. वायुसेना में राफेल का बेड़ा तैयार होने के बाद अब नौसेना में राफेल M फाइटर जेट शामिल करने की कवायद तेज हो गई है. 50 हजार करोड़ की इस डील पर बातचीत के लिए फ्रांस के अधिकारी भारत में हैं. आज इस मेगा डील पर अहम बातचीत होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में नौसेना का नया फाइटर जेट मिल जाएगा.
Indian Navy is going to get a new air warrior. After the Rafale fleet is ready in the Air Force, now the exercise to include Rafale M fighter jet in the Navy has intensified.