फॅक्ट चेक शो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तीन बड़ी खबरों की पड़ताल की गई. पहला दावा पश्चिम बंगाल में 11 रोहिंग्या घुसपैठियों की गिरफ्तारी से जुड़ा था, लेकिन जांच में सामने आया कि यह वीडियो असम का है और गिरफ्तारी असम पुलिस ने की थी. दूसरा वायरल वीडियो एक ट्रेन में टीटीई द्वारा महिला से बदसलूकी और रिश्वत लेने का था.