बादल फटने और लगातार हो रही भारी बारिश से देश के कई हिस्सों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र के नांदेड़, पंजाब के कपूरथला और जम्मू के किश्तवाड़ में बाढ़ और जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। नांदेड़ में सेना ने चार गांवों से करीब 300 लोगों को सुरक्षित निकाला है।