विदेश मंत्री एस.जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक IB के अलर्ट के बाद ये फैसला लिया गया. अब उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. इसमें 36 सीआरपीएफ कमांडो तैनात होते हैं. इससे पहले उन्हें Y स्तर की सुरक्षा मिल रही थी.
Security of Foreign Minister S. Jaishankar was increased. According to sources related to the Home Ministry, this decision was taken after the IB alert.