भारत में पढ़ने आए विदेशी छात्र यहाँ की संस्कृति में घुल-मिल गए हैं। ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में सूडान, केन्या और नाइजीरिया के छात्र हिंदी और देशभक्ति गीत गाते हैं। ये छात्र भारत के खानपान और भाषाओं को भी पसंद करते हैं। एक छात्र ने कहा, ये तो मेरा दूसरे घर है तो ये मेरा ही घर है, हिंदी को समझ सकता हूँ, पढ़ सकता हूँ, लिख सकता हूँ खाना भी बहुत पसंद आता है तो घर हो गया मेरा.