यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबे वक्त से बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव ने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और गृह मंत्री समेत तमाम सियासी दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
Former UP CM and Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav is no more with us. Mulayam Singh Yadav, who has been ailing for a long time, breathed his last at Medanta Hospital in Gurugram today. Leaders of all political parties including the President, Vice-President, Prime Minister, and Home Minister condoled his death.