गणपति उत्सव पूरे सबाब पर चल रहा है. महाराष्ट्र में बप्पा के कई अवतार देखने को मिल रहे हैं .खासकर इको फ्रेंडली गणेश के तौर पर उन्हें कई रूप दिए गए हैं, जिसकी वजह से बप्पा के ये रूप लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. कहीं बप्पा को क्रिकेट किट से तैयार किया गया है तो कहीं नीम के पेड़ को बप्पा का रूप दिया गया है.
As celebrations of Ganesh Chaturthi are underway across the country, several forms of Ganesha are being witnessed.