देशभर में गणेश उत्सव की धूम शुरू हो गई है. करीब-करीब हर घर और हर पंडाल में बाप्पा का आगमन हो चुका है. अब भगवान गणेश की मूर्ति की पूरे विधि-विधान से स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार है. महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक, गणपति की पूजा-पाठ की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं. यह गणेश उत्सव आज से 10 दिनों तक चलेगा और इस दौरान देश में भक्ति का माहौल रहेगा. हर तरफ बस एक ही आवाज सुनाई दे रही है. 'गणपति बप्पा मोरया'. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं.