गणपति उत्सव की रौनक शुरू हो गई है. महाराष्ट्र और हैदराबाद में बाप्पा के आगमन को लेकर भक्तों में उत्साह है. हैदराबाद में भगवान विनायक की छोटी-बड़ी मूर्तियां उपलब्ध हैं. वेंकटेश की दुकान पर मुंबई, सोलापुर और पुणे से लाई गई करीब 250 किस्म की मूर्तियां हैं. इन मूर्तियों की कीमत 1500 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक है. कई खरीदारों ने एडवांस बुकिंग भी कराई है. इस बार बाप्पा की प्रतिमा के साथ फूल, पूजा सामग्री और सजावट का सामान भी खूब बिक रहा है. उधर, मुंबई में जी एस बी सेवा मंडल ने इस साल रिकॉर्ड 475 करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया है. पिछली बार यह बीमा 400 करोड़ रुपये का था. बाप्पा की मूर्ति पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषणों का बढ़ता मूल्य और सेवकों की संख्या में वृद्धि बीमा राशि बढ़ाने की मुख्य वजहें हैं. न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने यह बीमा कवर प्रदान किया है. पॉलिसी में ऑल रिस्क कवर, स्टैंडर्ड फायर, भूकंप जोखिम, स्पेशल पेरेल पॉलिसी, पब्लिक लायबिलिटी और सेवकों के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर शामिल है. गणेश चतुर्थी से उत्सव आरंभ होगा.