पूरे देश में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. 27 अगस्त को भगवान गणेश के जन्मोत्सव दर्शन होंगे. महोत्सव का समापन 28 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा से होगा. वहीं, मुंबई में गणेश उत्सव को लेकर रिकॉर्ड बीमा करवाया गया है. शहर के जी एस बी सेवा मंडल ने करीब ₹247,50,00,000 का बीमा करवाया है.