देशभर में गणेशोत्सव की अद्भुत छटा देखी जा रही है. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और 8-10 घंटे कतार में खड़े होकर बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. दानपेटी खुलने पर सोने-चांदी जैसी चीजें मिली हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने परिवार के साथ गणपति की आराधना में लीन दिखे. हेमा मालिनी ने बेटी एशा देओल के साथ गणपति की स्थापना और पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा, "प्रोस्पेरिटी के लिए ये भगवान है गणेश जी" सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर भी लालबाग के राजा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे. नितिन मुकेश और नील नितिन मुकेश के परिवार ने भी उत्साह से गणेशोत्सव मनाया. एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने खुद इको-फ्रेंडली गजमुख मूर्ति बनाई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी गणपति आरती में भाग लिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी परिवार सहित लालबाग के राजा के दर्शन किए. यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगा.