देशभर में गणेशोत्सव की धूम है, मुंबई और जयपुर में भव्य पंडाल और मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में 24 घंटे से अधिक समय से दर्शन जारी हैं, जहाँ अब तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. गणेशोत्सव के दूसरे दिन दानपेटी खोली गई, जिसमें नकदी और सोने-चांदी के साथ कई अनोखी चीजें मिली हैं. दानपेटी से प्रेम पत्र, मनपसंद शादी की मन्नतें और नौकरी की अर्जियाँ भी निकली हैं.