देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेशोत्सव के तीसरे दिन पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई में गणपति उत्सव के मौके पर हर तरफ भक्ति का संचार हो रहा है. लालबाग के राजा के दरबार में कई नामी हस्तियां हाजिरी लगा चुकी हैं, जिनमें रणवीर, दीपिका, वरुण धवन, सचिन तेंदुलकर, सुप्रिया सोले, नितिन गडकरी, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हैं. सलमान खान ने भी अपनी बहन अर्पिता के घर गणपति विसर्जन में डांस किया. मीका और गोविंदा के परिवार ने भी बप्पा को विदाई दी. एक कलाकार ने कहा कि "मेरे लिए ये बस एक त्यौहार ही नहीं एक सेलेब्रेशन ही नहीं मेरा एक वजूद है शायद एक मेरा एक फाउंडेशन जिसे हम कह सकते है". मुंबई के गणेश गली के राजा की 22 फीट ऊंची मूर्ति तमिलनाडु के रामेश्वरम की पौराणिक कथा से प्रेरित है, जहां हनुमान जी के हाथ में शिवलिंग है. परेल के महाराजा पंडाल में 45 डिग्री पर संतुलित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसे मूर्तिकार अरुण जी दत्त ने कलयुग के दानु के संहार की थीम पर बनाया है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इन अनोखी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं.