देशभर में गणेश उत्सव की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. महाराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी इसकी रौनक दिखाई देने लगी है. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में विशेष रूप से इको-फ्रेंडली बप्पा की प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. इस साल 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस महा उत्सव के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार हैं और खरीददारी शुरू हो चुकी है. गणेश जी की प्रतिमाएं बड़े स्तर पर बनाई जा रही हैं.