इस बार के गणेशोत्सव में देशभर के पंडालों में 'ऑपरेशन सिंदूर' और स्वदेशी की थीम प्रमुखता से दिखाई दे रही है. यह पहल आत्मनिर्भर भारत की कामयाबी और देश की प्रगति को दर्शाती है. गणेश पंडालों में भक्ति के साथ शक्ति के दर्शन का सौभाग्य भी भक्तों को मिल रहा है. इन पंडालों के जरिए हिंदुस्तान के हर क्षेत्र में बढ़ते दमखम का संदेश दिया जा रहा है. पंडालों में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम को दिखाया गया है, जो दुश्मन को धूल चटाने की क्षमता रखते हैं. एक पंडाल के आयोजकों ने बताया कि "हिंदू धर्म में सिंदूर का क्या महत्त्व है, वो बताने के लिए हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर स्टार्ट किया" गुजरात सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और स्वदेशी की थीम अपनाने वाले गणेश पंडालों के लिए एक से पांच लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की है. अहमदाबाद, राजकोट, दुर्ग और हावड़ा सहित देश के कई हिस्सों में ऐसे पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जो देशभक्ति और स्वदेशी की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं.