गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने फ्लैट खरीदारों की शिकायतों पर 95 बिल्डरों को 15 दिन के भीतर रजिस्ट्री कराने की चेतावनी दी है, अन्यथा रेरा एक्ट और भारतीय स्टाम्प एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा, "जो लोग नहीं रेस्पॉन्ड कर रहे है उनके खिलाफ़ हम सख्त कार्रवाई करेंगे" जिला प्रशासन ने वर्षों से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हजारों खरीदारों को जल्द समाधान और इंसाफ का भरोसा दिया है.