गिर के जंगलों में एशियाई शेरों की गिनती के आंकड़े आज जारी होंगे. यह सोलहवीं गिनती 10 से 13 मई तक 3400 स्वयंसेवकों की मदद से 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई. 2020 में 674 शेर थे, इस बार 800 पार की उम्मीद है. हर 5 साल में होने वाली इस गणना का मुख्य उद्देश्य शेरों की सुरक्षा, संतुलन और संवर्धन के नए प्रोजेक्ट्स सुनिश्चित करना है.