Hot Air Balloon Festival: काशी में हॉट एयर बैलून और बोट फ़ेस्टिवल का आज दूसरा दिन है. ये आयोजन कल तक चलेगा. इस दौरान बैलून और बोट से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. पर्यटन विभाग ने काशी की फिजा बदलने की पूरी कोशिश की है ताकि यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचें और लोगों को रोजगार मिले.
Today is the second day of the Hot Air Balloon Festival that is underway in Varanasi. Colorful giant balloons were seen in the sky.