आज भी देश में कई जगह पर मैनुअली कर्मचारी, सीवर और मेनहोल में जाकर सफाई करते हैं. जो ना केवल खतरनाक है बल्कि जानलेवा भी साबित होता है. लेकिन अब ऐसे ही कर्मचारियों की बेहतरी को देखते हुए यूपी के प्रयागराज में एक अच्छी पहल हुई. यहां दरअसल मेनहोल की सफाई एक रोबोट कर रहा है. जाहिर है सीवर के अंदर जाकर सफाई करने वाले कर्मचारियों लिए ये खबर अच्छी है. क्योंकि अब उन्हें मेनहोल के अंदर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही इससे काम काफी आसान होने के साथ-साथ अच्छे से साफ-सफाई भी हो पाएगी.
Even today, in many places in the country, manual workers clean sewers and manholes. Which is not only dangerous but also proves fatal. But now looking at the betterment of such employees, a good initiative has been taken in Prayagraj, UP. Here a robot is actually cleaning the manhole.