अब बात ग्रीन एनर्जी की. सरकार का जोर ग्रीन एनर्जी पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. और कोशिश भी है कि जैविक इंधनों का इस्तेमाल कम से कम हो. लिहाजा सोलर एनर्जी पर जोर दिया जा रहा है. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की एक रिसर्च इस मामले में लोगों की काफी मदद कर सकती है. ये रिसर्च उन लोगों के लिए फायदेमंद है. जो बिजली के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हैं.
Now let's talk about green energy. The emphasis of the government on green energy is continuously increasing. And efforts are also being made to minimize the use of organic fuels. That's why emphasis is being laid on solar energy. A research by Punjab Engineering College can help people a lot in this matter.