हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 30 जून की रात एक पालतू कुत्ते रॉकी ने अपने मालिक और पूरे गांव की जान बचाई. मंडी के सियाती गांव में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था. रात करीब 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच जब पूरा गांव सो रहा था, तब रॉकी लगातार भौंकने लगा. रॉकी की तेज आवाज सुनकर उसके मालिक ललित की नींद खुली. बाहर का नजारा देखकर ललित ने तुरंत अपने परिवार को जगाया और घर खाली कर दिया. इसके बाद ललित ने गांव वालों को भी खतरे से आगाह किया. रॉकी की समय पर दी गई चेतावनी के कारण 22 घरों के 60 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में कामयाब रहे. इस घटना में सियाती गांव पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया, कई घर बह गए और जमीनदोज हो गए. हालांकि, रॉकी की समझदारी और ललित की तत्परता के कारण इस भयानक त्रासदी में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ. एक ग्रामीण ने बताया, "अगर सर ये की रात को इसने अपनी बाज नहीं निकाली होती, साधु की पूरा गांव आज न होता, जीतने भी ह्यूमन, हम बज चूके हैं, वो सारे कोई जिंदा न होता" रॉकी को अब पूरे गांव में हीरो का दर्जा मिल गया है और ग्रामीण उसे 'हीरो रॉकी' कहकर पुकार रहे हैं.