बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे विधि-विधान से खुल गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हजारों श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद रहे. सीएम धामी ने सुरक्षित यात्रा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खात्मे की प्रार्थना की: 'बाबा हमारे प्रधानमंत्री जी को शक्ति दें...सुरक्षा बल उन सभी राक्षसों का खात्मा करें.' हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं, जिसके बाद दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. भक्त बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं, कुछ श्रद्धालु 24 घंटे से भी अधिक समय से लाइन में लगे हैं.