भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर वापसी के सफर पर हैं. आज दोपहर करीब 3:00 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र में उनका स्पेसक्राफ्ट उतरेगा. शुभांशु के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सवार हैं. उनकी सुरक्षित लैंडिंग के लिए पूरे देश में दुआएं की जा रही हैं. यह मिशन भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक है और भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं के लिए नए द्वार खोलेगा. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से विदाई के दौरान शुभांशु शुक्ला ने अपने देश को लेकर भावनाएं व्यक्त कीं.