दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप का महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. यानी एक ही छत के नीचे देश के 2 हज़ार से ज़्यादा स्टार्टअप पहुँचे हैं. अपने अलग-अलग प्रोडक्ट लेकर. हम आपको ऐसे हुनरबाज से मिलवाएंगे जिन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो मुश्किल वक्त में भी आपके साथ रहेगी.
The Mahakumbh of Startups has started in Bharat Mandapam, Delhi. This means that more than 2 thousand startups of the country have come under one roof. With your different products. We will introduce you to such a skilled person who has created a device for the safety of women which will remain with you even in difficult times.