सावन का पवित्र महीना चल रहा है और बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर शिव मंदिरों की ओर जा रहे हैं. उनके स्वागत और आराम के लिए जगह-जगह विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. कहीं कांवरियों पर फूल बरसाए गए, कहीं लंगर और कहीं आराम के लिए टेंट लगाए गए. गंगाजल भरने के लिए सबसे ज्यादा कांवड़िए देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, जहां प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश कराई गई और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इन शिवभक्त कांवरियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया. यूपी के हापुड़ में भी कांवड़ रूट पर तैनात पुलिसवाले उन्हें खाने-पीने का सामान बांटते और उनकी देखभाल करते दिखे.