कहते हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है... अगर जज़्बा हो तो सपने किसी भी मोड़ पर पूरे किए जा सकते हैं। गुजरात के सूरत की रहने वाली 82 साल की बकुला बेन पटेल इसकी मिसाल हैं, जिन्होंने तैराकी और एथलेटिक्स में अब तक 554 मेडल जीतकर सबको चौंका दिया है.