गुजरात के कच्छ में रण उत्सव की रौनक इन दिनों देखते ही बन रही है. कच्छ के धोरडो गांव में लगने वाले इस रण उत्सव में गुजरात की कला, संस्कृति और शिल्प की शानदार छटा नजर आ रही है. इस रण उत्सव की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इसकी शुरुआत 3 दिनों के उत्सव के रूप में हुई थी जो अब 100 दिनों के उत्सव में बदल गया है.
These days, the splendor of Rann Utsav is becoming visible in Kutch, Gujarat. A spectacular display of Gujarat's art, culture and crafts is visible in this Rann Utsav being held in Dhordo village of Kutch. You can guess the increasing popularity of this Rann Utsav from the fact that it started as a 3-day festival, which has now turned into a 100-day festival.