साईं की नगरी शिरडी में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. इस उत्सव में शामिल होने के लिए हजारों साईं भक्त पुणे से 225 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर साईं धाम पहुंचे हैं. ये साईं भक्त अपने साथ फूलों से सजे रथ में चांदी की साईं पालकी लेकर आए हैं. साईं धाम को गुरु पूर्णिमा उत्सव के लिए रंग-बिरंगी लाइटों और विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है. साईं दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, क्योंकि तीन दिनों के भीतर लाखों की संख्या में साईं भक्तों के शिरडी पहुंचने का अनुमान है. शिरडी संस्थान ने भक्तों के सुलभ दर्शन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं.