भारत में हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक शहरों और गांवों में तिरंगे के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. इस पावन अवसर पर बाजारों में तिरंगे की भारी मांग है. उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात के सूरत तक कारीगर दिन-रात तिरंगा बनाने में जुटे हैं. बागपत में महिलाएं प्रतिदिन 1,00,000 तिरंगे तैयार कर रही हैं.