हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक शहरों और गांवों में तिरंगे के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. देश का बच्चा-बच्चा हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहा है. इस अवसर पर कहा गया कि "ये तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं हमारी आन, बान और शान की पहचान है." देश अपना 79वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है. अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें 656 मीटर लंबा राष्ट्रध्वज शामिल था और 25 से 30 हजार लोग मौजूद थे.