देश कल 15 अगस्त को अपना उन्यासीवां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. यह हमारी आजादी का महापर्व है. इस पावन अवसर पर देशभर में 'हर घर तिरंगा' यात्रा निकाली जा रही है. यह तिरंगा यात्रा देश को एकता के सूत्र में पिरोने का माध्यम है. जम्मू-कश्मीर में भी देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. अनंतनाग जिले में कई नेताओं ने अपने घरों को तिरंगों से सजाया है और आम लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. एक व्यक्ति ने कहा, "आज मैंने सोचा हर तिरंगे का मतलब ये है की हर घर में तिरंगा होना चाहिए." राजौरी में करीब 7000 लोगों ने तिरंगा रैली में हिस्सा लिया. भद्रवा और डोडा में भी सीआरपीएफ जवानों ने तिरंगा रैली निकाली. भोपाल में नौका तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. राजधानी दिल्ली से लेकर जैसलमेर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. आजादी के इस जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकस हैं. दिल्ली, एनसीआर, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर के डोडा और भद्रवाह, और असम के गुवाहाटी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.