जश्न ए आजादी के मौके पर हर घर तिरंगा की मुहिम चल रही है. लिहाजा इस बार खादी के झंडों की डिमांड भी बढ़ गई है. वैसे खादी के झंडे अब तक सरकारी दफ्तरों पर ही फहराए जाते रहे हैं. लेकिन इस बार इन्हें आम लोग भी बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं. देखिए लखनऊ से हमारी ये रिपोर्ट.
As preparations of Har Ghar Tiranga campaign are underway, the demand of Khadi national flags have rose sharply. Watch this report.