हरियाणा में एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने मैकेनिक के तौर पर काम कर एक नई मिसाल कायम की है. हरियाणा रोडवेज में बतौर हेल्पर मैकेनिक काम करने वाली सोनी पूरे हरियाणा में पहली महिला मैकेनिक हैं. वह रोजाना बसों की मरम्मत करती हैं और अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती हैं. काम चाहे कितना भी भारी हो, वह उससे पीछे नहीं हटतीं. सोनी के पिता का सपना था कि बेटी खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करे. उन्होंने मार्शल आर्ट में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मेडल भी हासिल किए हैं. पिता के निधन के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई, जिसे वह बखूबी निभा रही हैं. उन्हें यह नौकरी खेल कोटे से मिली है. सोनी ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बहुत दिक्कत हुई क्योंकि उन्होंने ऐसा काम पहले कभी नहीं किया था. उन्हें यह भी कहा गया कि वह यह काम नहीं कर पाएंगी, लेकिन उन्हें बहुत अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने कहा, "जो भारी काम था ना सर वो मुझे हल्का लगने लगे और मेरा धीरे धीरे इन्ट्रेस्ट होता गया. मैं जाना और कहीं चाहती ही नहीं मैं चाहती हूं यहीं पे रहूं"