हरियाणा में अब मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मी थानों और चौक चौराहों पर ड्यूटी नही कर पाएंगे. इसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आदेश जारी कर ऐसे पुलिस वालों को लाईन में ड्यूटी करवा फिट करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हरियाणा की सड़कों पर तैनात ऐसे तोंद वाले पुलिसकर्मी अब फील्ड ड्यूटी करते नहीं नजर आएंगे. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अनफिट पुलिसवालों के लिए नया आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत ऐसे पुलिसवालों को पुलिस लाइन में तैनात किया जाएगा.
In Haryana, now the policemen with fat belly will not be able to do duty at police stations and square intersections. Regarding this, Haryana Home Minister Anil Vij has issued an order to make such policemen fit for duty in line. Such potty policemen posted on the roads of Haryana will no longer be seen doing field duty. Haryana Home Minister Anil Vij has issued a new order for unfit policemen. Under this, such policemen will be deployed in the police line.