हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. राहत और बचाव दल के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हिमाचल के ऊना में मछली पकड़ने गए पांच पर्यटक नदी के तेज बहाव में फंस गए थे, जिन्हें घंटों की मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला. उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद यमुनोत्री धाम गए कई श्रद्धालुओं को बीच में ही रोक दिया गया. अब वहां फंसे यात्रियों को पैदल मार्ग बनाकर सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. राहत और बचाव दल में शामिल जवान पहाड़ों के बीच रास्ता बनाकर लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे लोगों को जेसीबी मशीन पर चढ़कर नदी पार करनी पड़ी. उत्तरकाशी में कुदरती आपदा के बाद राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर जारी है.