केरल में मॉनसून झूम कर बरस रहा है. राज्य में इस बार 8 दिन की देर से मॉनसून आया. लेकिन आया तो शानदार तरीके से बरस रहा है. ये तस्वीरें केरल के कोझिकोड की हैं. जहां झमाझम बारिश के कारण पूरा इलाका पानी-पानी हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो केरल में 12 जून तक और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश का अनुमान है. शनिवार को भी केरल और लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई.
Monsoon is raining heavily in Kerala. This time the monsoon arrived in the state late by 8 days. But it has come and it is raining splendidly. These pictures are from Kozhikode in Kerala. Where the whole area is getting waterlogged due to the heavy rains.