वैसे तो वड़ा पाव का नाम सुनकर मुंह में पानी आ जाता है. ऊपर से अगर मुंबई का वड़ा पाव हो तो क्या ही कहना. तो चलिए आपको मुंबई के मंचेकर वड़ा पाव की शॉप पर लिए चलते हैं. जहां खास रेसिपी और मसालों के जरिए वड़ा पाव बनाया जाता है और इसका स्वाद चखने के लिए यहां लोग दूर-दूर से आते हैं.