जागृति कालीकांत ठाकुर का सच सामने लाने की कोशिश कर रही है. वह लता को अस्पताल से सुरक्षित जगह ले जा रही है क्योंकि लता कालीकांत के खिलाफ गवाही देगी. जागृति को कालीकांत ठाकुर से जुड़े सभी केसों के सबूत चाहिए क्योंकि उसके परिवार की जान खतरे में है. एक व्यक्ति एक-एक करके सबको मार रहा है.