हिमाचल के कुल्लू की तीर्थन घाटी में जबरदस्त लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन के बाद पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला काफी देर तक जारी रहा. लोग इस तबाही को देखकर डर गए. राहत की बात ये रही कि भूस्खलन की वजह से किसी की जान नहीं गई. प्रशासन ने समय रहते इस मार्ग पर वाहनों और लोगों की आवाजाही बंद करवा दी थी.
Heavy landslide in the Tirthan valley of Kullu in Himachal. After the landslide, the process of falling stones from the hill continued for a long time. Watch the Video to know more.