हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर भूस्खलन के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं और नदियां उफान पर हैं. किन्नौर में आईटीबीपी के जवानों ने बादल फटने के बाद फंसे लगभग 425 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला. प्रयागराज में एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने बताया कि उन्होंने अब तक लगभग 400 से 450 लोगों को बचाया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और वे पिछले पांच दिनों से लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं. चमोली में फूलों की घाटी में पुष्पावती नदी में अचानक उफान आने से 150 से अधिक पर्यटक फंस गए, जिन्हें वन विभाग की टीम ने सुरक्षित निकाला. मंडी में चंडीगढ़-मनाली हाईवे भूस्खलन के कारण बंद है, जहां सड़क बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी है. मौसम विभाग ने 8 और 9 तारीख को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.