हिमाचल प्रदेश में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है. पिछले कुछ दिन से बारिश औऱ बर्फबारी ने यहां की आबोहवा को खुशनुमा बना दिया है. पहाड़ी इलाकों के वातावरण में रंगत घुल रही है. शिमला समेत कई पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का आवाजाही बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मई के दौरान 36 साल का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
The weather in Himachal Pradesh is changing every moment. For the last few days, rain and snowfall have made the climate pleasant.