चांदी केवल एक धातु नहीं, बल्कि ग्रहों को शांत करने का उपाय भी है। 'किस्मत कनेक्शन' के इस एपिसोड में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र से है। उन्होंने कहा, 'चांदी को अत्यंत पवित्र और सात्विक धातु माना जाता है।' इसका सही प्रयोग मन को मजबूत करता है और शरीर से विष बाहर निकालता है। शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि कनिष्ठा उंगली में चांदी का छल्ला पहनने से चंद्रमा मजबूत होता है और मन का संतुलन अच्छा रहता है.