स्वार्म ड्रोन भारत के नए योद्धा हैं, जिनकी मौजूदगी ही हमारी सुरक्षा की पूरी गारंटी होगी. इनकी बदौलत मिलने वाले सुरक्षा कवच को भेद पाना चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए नामुमकिन होगा. स्वार्म ड्रोन से ना सिर्फ सेना की निगरानी क्षमताओं को बढ़ाया जा सकेगा बल्कि जमीन पर सैनिकों की सहायता के लिए ये दुश्मनों की टोली पर हमला भी करेंगे. एक साथ बड़ी तादाद में होने की वजह से स्वार्म ड्रोन्स पर दुश्मन की एंटी एयरक्राफ्ट गन या मिसाइलें भी बेअसर साबित होंगी.
The defence ministry on Tuesday approved the procurement of Rs 28,000 crore military equipments and weapons including swarm drones. Watch this video to know how swarm drones will boost Indian Army's strength.